हमने अब अपने कार्यों को भी छोटे और बड़े कार्य की श्रेणी में बांट दिया है। लेकिन आज की Desi Kahani: पुरसीपुर का गड़रिया में आप जानेंगे कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नही होता। आप छोटे काम को भी अपनी मेहनत और ईमानदारी से शिखर तक पहुंचा सकते हो।
इस Desi Kahani में नाथु नाम का एक गड़रिया है जो गांव में शहर की तर्ज पर आधुनिकीकरण के बावजूद भी अपनी भेड़ों को नहीं बेचता है। इस Desi Kahani में जानिए कि आखिर क्यों लोग उसे पुरसीपुर का गड़रिया कहने लगे और कैसे वो अपने क्षेत्र का सबसे धनवान व्यक्ति बन गया।